बुलंदशहर (जे पी गुप्ता) :/ जनपद में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भले ही पुलिस प्रशासन और निकाय अफसर जनता से उत्तर प्रदेश में लगाए गए लाकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं मगर निर्धारित समय के बाद भी बाजार में दुकानों का खुला होना आदेशों का पालन नहीं होने का दावा कर रहा है।
रोजाना बुलंदशहर में कोरोना पाजिटीय मामले खूब आ रहे हैं और अभी भी कोरोना पा जिटीय एक्टिव मामले सरकारी आंकड़ों के अनुसार तीन हजार से अधिक है
बाजारों में दिनभर चहल पहल रहना भी सोचने की बात है और शराब की दुकानों पर लगने वाली कतार भी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रही है इतना ही नहीं अभी भी सुबह को खुलने वाली दुकानों पर भी नियमों का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। क्या हम ऐसी लापरवाही से कोरोना वायरस को बढ़ने से रोक सकते हैं।वहीं पुलिस प्रशासन भी लोगों को टोकना या कार्यवाही करने से बच रहा है क्योंकि कुछ कु करते हैं तो विरोध होने लगता है ।