बुलंदशहर जे पी गुप्ता
आज पूरा देश को कोराना महामारी से जूझ रहा है वही नगर पालिका परिषद रोजाना भ्रष्टाचार के मामले में कहीं नहीं कहीं आ जाती है यही मामला देवीपुरा शास्त्री जी नगर का है जिसकी जानकारी व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के पदाधिकारी नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल नगर महामंत्री संजय गोयल नगर मंत्री परवेज अंसारी पप्पू सैनी रमन शर्मा आदि लोगों ने बताया कि देवपुरा शास्त्री पार्क के निकट जल निगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य किया गया तारीख के उपरांत सड़क बनाई गई सड़क में मैट्रियल इस तरीके से लगा है 1 दिन की बारिश सड़क झेल नहीं पाई आज यह दुर्घटना होने से बचे शासन प्रशासन और नगर पालिका और जल निगम की अर्थव्यवस्था पर हम घोर निंदा करते हैं और उनसे हम निवेदन कहते हैं कि कि जल्द से जल्द अच्छा मैट्रियल लगाकर फिर से सड़क बनाई जाए ताकि बारिश के दिनों में में कोई गड्ढा ना हो सके नगर पालिका परिषद से माग शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए ताकि आने वाली बारिशों में कोई भी घटना ना हो सके ऐसी सड़क बनाई जाए