बुलंदशहर (जे पी गुप्ता) :- लोक डाउन के दौरान गुरुवार को बाजारों की स्थिति अन्य दिनों की सापेक्षिक कुछ अलग थी बाजारों में सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक आवश्यक आवश्यकता ओं की खरीदारी के लिए भी रहे इसके बाद दुकानदारों ने आधा शटर गिराकर लॉकडाउन का पालन भी किया और रोजेदारों को सामान मुहैया भी कराया पुलिस ने भी रंहमीयी दिखाई और खरीदारी करने आए रोजेदारों को नहीं रोका और ईद पर से पहले गुरुवार को सड़कों पर लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ पड़ी पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए दुकानदारों ने शटर गिराकर ग्राहकों को सामान बेचा पुलिस की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रहीं जबकि दुकानदार से टकराकर अंदर समाज भेजते रहें गली मोहल्लों में भी अधिकांश दुकानें खुली रहीं ईद पर्व के चलते गुरुवार को सुबह से ही चूड़ियां कपड़े जूते मिठाई आदि खरीदने के लिए लोग सड़कों पर नजर आए इन वस्तुओं से जुड़े कई दुकानदारों ने ग्राहकों को दुकान में अंदर करने के बाद सटल जिला लिया एसएसपी एसपी सिटी नगर कोतवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रहीं जबकि दुकानदारों के अंदर खरीद-फरोख्त होती रही पुलिस ने दुकानो के बाहर लोगों के खड़े होने की वजह सब जानने का प्रयास नहीं किया पुलिस की लापरवाही के चलते शाम तक कई दुकानदार इसी तरह सामान बेचते नजर आए
ई-रिक्शा डग्गामार वाहनों का शक्ति गुरुवार को पुलिस बाजारों की बजाय ई रिक्शा में 5 से 6 सवारियों को भरकर पराठा भरने वालों को काबू किया ईद पर अपने घरों को लौट रहे युवाओं को भरकर डगमगाए वाहन चालकों ने जमकर अवैध वसूली की पुलिस ने इन पर भी सख्ती दिखाई और रोडवेज अड्डे के सामने रतापुर चौराहे पर अभियान चलाया टीएसआई सूर्य कुमार ने बताया गुरुवार को 145 ई रिक्शा ऑटो चालक डगमग वाहन और बाइक सवारों के चालान काटे