बुलंदशहर ( जे पी गुप्ता) :- राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ बुलंदशहर विभाग द्वारा विश्व परिवार दिवस के अवसर पर भोजन मंत्र के साथ आयोजित पारिवारिक से भोज कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे किया गया और हम सभी हिंदू जीवन पद्धति का पालन करने वाले सनातन हिंदू धर्म के अनुयाई हैं हिंदू जीवन पद्धति का आधार इसकीऔर हम सभी हिंदू जीवन पद्धति का पालन करने वाले सनातन हिंदू धर्म के अनुयाई हैं हिंदू जीवन पद्धति का आधार इसकी परिवार व्यवस्था है हमारे संयुक्त परिवार व्यवस्था में सामान्य तीन पीढ़ियां और कई में इससे अधिक पीडिया एक साथ रहती है सभी परिवारी जन एक साथ धार्मिक ग्रंथों तथा विभिन्न संस्कारों में सहभागी होते हैं यह संस्कार रीती रिवाज तथा परंपराएं मर्यादाये और सांस्कृतिक विरासत एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में सहज रूप से सीनांतरित होती जाती है इसलिए हमारे यहां परिवार को मनुष्य की पहली पाठशाला में माता-पिता को प्रथम शिक्षक माना गया है वर्तमान में परिस्थिति वंश हम सभी को अपनी इस परिवार संस्थाओं को और अधिक मजबूत बनाने का अवसर मिला है राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघं विभाग मेरठ प्रांत की कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के द्वारा ऐसा हवन किया गया कि विश्व परिवार दिवस के अवसर पर प्रत्येक हिंदू परिवार द्वारा यह दिन विभिन्न सेवा कार्य एवं संस्कार पर कार्यक्रम करते हुए व्यतीत किया जाए तथा रात्रि में परिवार के सभी सदस्य एक साथ भोजन मंत्र के साथ सह भोज करें