Friday, May 14, 2021

परशुराम जयंती एवं ईद के अवसर पर लोगों को वितरित की गई निशुल्क औषधि


बुलंदशहर। जैसा कि ईद और परशुराम जयंती के अवसर पर देश में खुशी है और चारों तरफ तो हार को मनाया जा रहा है ऐसे में कुछ अलग ही तरीके से लोगों को दी शुभकामनाएं को रोना खाली लोगों को सबसे जरूरी दवाई वितरित करना एक सराहनीय कार्य है जिसे डॉक्टर चेतन मंगा पंजाबी योग व प्राकृतिक चिकित्सक नेत्र एवं चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया है।

 आज दिनांक 14 मई 2021 दिन शुक्रवार आज का दिन अति शुभ घड़ी वाला दिन है अक्षय तृतीया भगवान परशुराम और ईद यह सब पवित्र पर्व एक साथ मिलकर समस्त भारतवासियों ने मनाए और इन सभी पर्व की में आप सभी को अक्षय तृतिया पर्व एवम भगवान विष्णु की ६वे अवतार भगवान परशुराम जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं और ईद उल फितर की भी हार्दिक शुभकामनाएं सप्रेम भेंट करता हूं इस शुभ अवसर पर समाज सेवा करने को अपना धर्म समझते हुए दिव्य ज्योति योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय 

आई व स्किन केयर सेंटर पर डॉ. चेतन मंगा पंजाबी ने कोरोना व उससे मिलते जुलते रोगियों नजला खांसी जुखाम बुखार हरारत नाक में किसी तरह की परेशानी गले में किसी तरह की परेशानी सिर में दर्द शरीर का एनर्जी लेवल कम होना आदि रोगियों को नि:शुल्क दवाई बाटी।

हमने अपने चिकित्सालय पर कोरोना और कोरोना से संबंधित बीमारी या इस प्रकार के लक्षण जिससे उस व्यक्ति या उस व्यक्ति के परिवार जन को ऐसा लगे कि वह कोरोना संक्रमण की चपेट में है और उस व्यक्ति को नजला खांसी जुकाम बुखार दर्द हरारत नाक में किसी प्रकार की कोई परेशानी गले में किसी प्रकार की कोई दर्द परेशानी आदि सभी उस प्रकार के लक्षणों की दवाई बिल्कुल नि:शुल्क बाटी गई जिस प्रकार के लक्षण कोरोना के मरीज को दिखाई देते हैं 

प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोरोना के कई मरीजों को हमने दवाई नि:शुल्क भेंट की व ऐसे मरीजों को भी दवाई निशुल्क भेंट की गई जिन को लग रहा था कि उन रोगियों को कोरोना या कोरोना जैसे कोरोना से मिलते जुलते लक्षण है या हो सकते हैं 

हम सब को स्वस्थ और सब के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।