Thursday, May 13, 2021

अखिल भारतीय व्यापारी सुरक्षा फोरम कोरोना की चैन तोड़ने हेतु चलाएगा जागरूकता अभियान


बुलंदशहर। देश में हर तरफ कोरोना महामारी चल रही जिससे लोग परेशान हैं कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन मिल रही है जिसके कारण ऑक्सीजन मिलने एवं हॉस्पिटल में बेड मिलने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हालांकि जिला प्रशासन द्वारा सभी बंदोबस्त किए जा रहे हैं परंतु लोगों में कोरोना के प्रति सावधानी रखने के लिए जागरूकता नहीं है सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन नहीं किया जाता है जिसके कारण कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या प्रतिदिन मिल रही है ऐसे में अखिल भारतीय व्यापारी सुरक्षा फोरम लोगों को कोरोना के प्रति सावधानी रखनी एवं सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करने के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलायेगा।

बता दें कि लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता नहीं होने के कारण आज यह दिन देखने पड़ रहे हैं अन्यथा कोरोना पर काबू शीघ्र पाया जा सकता है। पंकज अग्रवाल नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा बताया गया कि कोरोना  की चेन तोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा जिसमें कोरोना से बचाव हेतु उपाय बताये जाएंगे। पुलिसकर्मी सफाईकर्मी ,डॉक्टर्स, मीडियाकर्मी आदि कोरोना योद्धा दिन - रात कार्य करके हमें कोरोना से बचाने की कोशिश कर रहे। हमें उनका हौसला अफजाई करते हुए स्वयं भी खोलना के बचाव के सभी नियमों को अपनाएं जिसमें सरकार द्वारा लगाए लॉकडाउन मैं घर पर रहें सुरक्षित रहें बाहर केवल अति आवश्यक कार्य के लिए ही जाएं जिससे पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे चालान से भी बच सकेंगी और कोरोना संक्रमण होने से भी बच सकेंगे, हॉस्पिटल में बेड की कमी होने का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

परवेज अंसारी नगर मंत्री अखिल भारतीय सुरक्षा व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा बताया गया था प्रतिदिन शारणिक व्यायाम करने से शरीर मजबूत रहेगा इम्यूनिटी पावर बढ़ेगी जिससे कोरोना संक्रमित होने से बचेंगे जिससे शरीर कोरोना के प्रहार से लड़कर जीत सकेगा। प्रतिदिन घर पर गर्म पानी पिए भाप लें गरारे करें तथा पोष्टिक आहार लेते रहे। तथा सभी भाइयों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए अपील करता हूं कि सभी भाई कोरोना के चलते इस ईद पर नवाज घर में पड़े जिससे कोरोना संक्रमित होने से बच सकें।

लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना की चैन को तोड़ा जा सकेगा जिसमें सभी लोगों का सहयोग मिलने पर कोरोना को भगाने में कामयाब होंगे।