Sunday, May 16, 2021

बाइक सवार युवकों का पुलिस ने काटा चालन

 


संवाददाता राजीव शर्मा


औरंगाबाद,बुलंदशहर। औरंगाबाद व्यपारी सुरक्षा फोरम से जुड़े व्यापारी नेता पवन गर्ग

ने मुख्यमंत्री को लिखे शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि उसका भतीजा राहुल अपने चचेरे भाई को दिखाने शुक्रवार की सायं सी एच सी औरंगाबाद पर गया था. उनके साथ ताऊ का लड़का भी था। थाने से आ रहे एक दरोगा जी ने बाइक रोक कर चाभी ले ली और बाइक

थाने ले गए। थाने पहुंचे तो बताया कि आर सी व डी एल ना होने के कारण दस हजार का चालान काट कर बाइक सीज कर दी गई है। व्यापारी नेता ने मुख्यमंत्री से पुलिस ज्यादती की शिकायत करते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कराये जाने की मांग की है।