*औरंगाबाद बुलंद शहर राजेन्द्र अग्रवाल*
औरंगाबाद में चोरों के होंसले इतने बुलंद हैं कि वो बिजली का खम्बा ही चुरा ले गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम एन्क्लेव के पास मैथना फीडर से बिजली की 440 वोल्टेज की लाइन आ रही है. प्रिंस एच पी गैस एजैंसी के दफ्तर के बाहर एक बिजली का खंभा लगा हुआ था. निजी कंपनी के ठेकेदारो द्वारा नया टांसफार्मर 15℅ मरम्मत शुल्क के कान्टेक्ट पर लगाया जा रहा था. उसी दौरान खंभा अज्ञात लोग चुरा ले गए. उपभोक्ताओं की सूचना पर एस डी ओ मौके पर पहुँच गये उन्होंने उपभोक्ताओं को चोरों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन देकर नयी लाइन से उपभोक्ताओं की लाइन चालू करवा दी. हाल ही में उक्त टांसफार्मर भी चोर चुरा कर ले गए. अब उपभोक्ताओं को बिजली का बिल अदा करने के बावजूद बिजली नहीं मिल पा रही है भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को उस कर्म की सजा भुगत नी पड़ रही है जो उन्होंने किया ही नहीं है. उपभोक्ताओं की शिकायत पर जब एस डी ओ से फोन संपर्क किया गया तो उन्होंने मामले की जानकारी से ही इंकार कर दिया तथा मामला मैथना एस डी ओ के अधिकार क्षेत्र का बता पल्ला झाड़ लिया. उधर दूसरी तरफ एस डी ओ मैथना ने मामला औरंगाबाद एस डी ओ क्षेत्र में बता दिया. प्रकरण की जानकारी चीफ एज्युकेटिव इंजीनियर को दी गई तो उन्होंने जांच कराने की बात कही है. उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग बिजली चोरी के आरोप में उपभोक्ताओं का शोषण करने में तो कोई कोताही नहीं बरतता फिर विभाग के माल और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के प्रति सजग क्यूँ नहीं है