बुलन्दशहर (जे पी गुप्ता)
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी ने इस महामारी के दौरान पूरे भारत वर्ष की चिंता करते हुए एक एक किसान से किया हुआ वायदा किसान सम्मान निधि किसान के सीधे सीधे खाते में पहुंचाकर किसानों को लाभ देने का काम किया लगातार कोरोना से प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए लगातार राज्यों के संपर्क में बने हुए हैं गावँ गावँ तक कैसे इलाज पहुंचे और मरीज जल्दी ठीक हो इसके लिए आदरणीय योगी जी व्यवस्था की जांच के लिए स्वयं सभी जगह दौरा कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छोटे से छोटे व्यापारी की चिंता करते हुए 1000 रुपया खर्च देने की घोषणा की है नरेंद्र बंसल ने कहा कि बुलंदशहर सभी संगठनों को विश्वास दिलाता हूँ कि किसी गरीब की पैसे के अभाव में कोरोना जैसी बीमारी से मौत ना हो और यदि ईश्वर ने किसी की जीवन लीला समाप्त कर दी है तो उसकी पैसे के अभाव में बेकदरी ना हो
यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है तो में जिस लायक भी हूँ तैयार रहूंगा
यह बीमारी आप तक ना पहुंचे इसकी चिंता आपको खुद करनी होगी
1 प्रति दिन योग प्राणायाम जरूर करें
2 गुनगुने पानी का सेवन करें
3काढ़ा बनाकर पियें
4 हल्दी का दूध का सेवन करें
5 घर पर ही रहें जब तक कोई बहुत जरूरी कार्य ना हो घर से ना निकलें
6 इस बीमारी से भयभीत ना हो डटकर मुकाबला करें
7मन में किसी प्रकार की नेगेटिविटी को स्थान ना दें
8दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के नियम का पालन करें
में खुद इस लड़ाई को उस ईश्वर की कृपा से औऱ इन सबका पालन करने से जीत चुका हूं