बुलन्दशहर जे पी गुप्ता आज देवीपुरा प्रथम में श्मशान घाट के अंदर चल रहे निर्माण करें कार्य में अनियमितता दिखाई दे रही है जिसकी शिकायत पूर्व सभासद पप्पू सैनी ने उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को ज्ञापन दिया और बताया कि लोहे के सरिया व सिमेट रोड का जो पिलर बनता है उसकी जगह ऊंटों का खाली किलर बनाया जा रहा है जिससे भविष्य में इसके ऊपर पड़े हुए लेंटर की गिरने का खतरा बन सकता है पिछले मोदीनगर श्मशान घाट की घटनाएं दोबारा नहीं हो और उसे रोका जा सके हमारी प्रशासन से यह मांग है कि देवीपुरा प्रथम देवीपुरा श्मशान घाट की जांच कराकर सही निर्माण कराया जाए ज्ञापन देने वालों में संजय सरोवर बंटी दिनेश कुमार मनोज सतीश मुन्नीलाल महेश कुमार गोपाल कृष्ण धीरज कुमार प्रमोद आदि