Monday, May 17, 2021

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर भाकियू ने किया प्रदर्शन

 औरंगाबाद :- भाकियू के कार्यकर्ताओं ने रविवार कोथाने के सामने रोड जाम कर रोष प्रकट करके प्रर्दशन किया हरियाणा के हिसार में निहत्थे  किसानों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण आनासाई सरकार ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा हरियाणा के हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर प्रतिक्रिया देते हुए  भाकियू के युवा जिला अध्यक्ष सेलू आर्य ब्लाक अध्यक्ष हरवीर सिंह जिला यूवा प्रवक्ता रवि सैनी ने बताया कि  अब दूसरे राज्यों में भी  आंदोलन तेज किया जाएगा। हिसार में किसानों पर लाठीचार्ज को राकेश टिकैत ने  दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जिस तरह से महिलाओं और बच्चों को पीटा गया यह भी इतिहास में याद रखा जाएगा। सरकार सत्ता के नशे में इतनी चूर हो गई है कि उन्हें बुजुर्गों ,महिलाओं और बच्चे का भी ख़्याल नही रहा। सरकार के हर वार का जवाब दिया जाएगा

 किसान लाठी, गोली से डरने वाला नहीं है हमारा आंदोलन जारी था है और रहेगा इस आंदोलन को दूसरे राज्यों में भी तेज किया जाएगा देश के सभी किसानों से और किसान संगठनों से अपील है कि अपने-अपने राज्यों में कल से अपने नजदीक के टोल प्लाजा पर धरना शुरू करें और यह धरना तब  तक जारी रहेगा,जब तक भारत सरकार तीनों बिल वापसी व न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून नहीं बना देती ।हम हिसार पहुंच रहे हैं वहां पर किसानों से वार्ता कर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। हरियाणा सरकार को चेतना चाहते कि जितने लोग घायल हुए हैं उनका तुरंत उपचार कराया जाए और गिरफ्तार किसानों को तुरंत रिहा किया जाए अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहे। महिलाओं के इस  अपमान को हम भुला नहीं सकते अगर खट्टर सरकार सत्ता के नशे में चकनाचूर है तो आने वाले समय में जवाब दिया जाएगा। जनता का आक्रोश सरकार के खिलाफ है और उस आक्रोश को जनता ने बंगाल में विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव व पंजाब के पंचायत चुनाव में दिखाया है

कल उत्तर प्रदेश के सभी किसान टोल प्लाजा पर धरना शुरू कर देंगे इस अवसर पर जानी चौधरी हरिनारायण शर्मा सोनू चौधरी पुष्पेन्द्र चौधरी राजेश शर्मा मुला शर्मा धर्मपाल सैनी सुबह सिंह बादल वीरेंद्र रतनलाल ग़ौरव रमन विनोद गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे