Tuesday, May 25, 2021

व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के पदाधिकारियों ने बाजार खुलवाने को लेकर अपर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा

 

बुलंदशहर जे पी गुप्ता  आज उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी  दिन पर दिन भले ही कम हो रही है आज भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोराना महामारी को खत्म करने के लिए लॉक डाउन लगा रखा है उनके लिए गए फैसले को हर कोई मान रहा है उन्होंने जनता के हित के लिए  जैसे उन्होंने दूध किराना और सब्जी की दुकानों को छूट दे रखी व्यापारी सुरक्षा फोरम नगर अध्यक्ष  पंकज अग्रवाल ने यूपी सरकार सरकार से मांग की ऐसे ही अन्य दुकानों को भी कुछ घंटे की छूट मिल जाए तो व्यापारी अपना और अपने परिवार और कर्मचारी का पाल पोषण कर सकता है   व्यापारियों को थोड़ी राहत भर छूट दी जाए तो व्यापारियों का भला हो सकता है   बाजार खुलवाने को उप जिलाधिकारी प्रशासन एडीएम रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा ने अवगत कराया कि अगर व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति मिल जाए तो व्यापारी अपना और अपने परिवार और कर्मचारियों का वेतन निकाल सकता है ज्ञापन देने वालों में नगर महामंत्री संजय गोयल नगर संगठन मंत्री पप्पू सैनी नगर मंत्री परवेज अंसारी नगर उपाध्यक्ष रमन शर्मा आदि मौजूद रहे