Sunday, May 16, 2021

प्रधान के जेठ पर तमंचे की बट से हमला।

 


संवाददाता राजीव शर्मा

औरंगाबाद,बुलंदशहर

अगौता थाना क्षेत्र के गांव मानपुर में शनिवार की देर रात बाइक द्वारा खेतों से लौटते वक्त ग्राम प्रधान के जेठ पर प्रधान प्रत्याशी ने तमंचे की बट से हमला बोल दिया। जिसमें वह लहूलुहान हो गए।प्रधान पति ने चार को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। बता दे कि प्रधान प्रत्याशी लोकेश और वर्तमान प्रधान पति उपेंद्र मलिक उर्फ लाला के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है।शनिवार रात 9 बजे प्रधान ललिता चौधरी के जेठ और उपेंद्र मलिक के बड़े भाई लेखराज सिंह खेतो से बाइक द्वारा घर आ रहे थे।आरोप है कि रास्ते मे प्रधान प्रत्याशी मधु पत्नी लोकेश ने 4-5 दबंगो के साथ उन्हें रोक लिया और कहने लगे कि तेरी वजह से ही चुनाव हारे है और तुझे छोड़ेंगे नही।इतना कहते ही चारों ने तमंचे और लाठी से हमला बोल दिया।जिसमें वह लहूलुहान हो गया।पिटाई की आवाज़ सुन ग्रामीणों ने शोर मचा दिया।चारों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।ग्रामीणों ने घायल को घर पहुचाया फिर परिजन उसको अगौता थाने पर ले गए।प्रधान पति ने चार को नामजद करते हुए तहरीर दी है।उपेंद्र मलिक का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से साठगांठ करके जानलेवा हमले को दबाने में लड़ी हुई है।। 

------------------

इंस्पेक्टर अगौता ध्रुव भूषण दुबे ने बताया की चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।