Wednesday, May 12, 2021

कोविड फंड में दिए एक लाख

बुलन्दशहर (जे पी गुप्ता):-  आज कोरोना काल की आपदा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्यौपाल सिंह ने दरियादिली दिखाते हुए कॉमेडी राहत फंड में ₹100000 का चेक दिया साथ ही अपनी कोठी को कोविड  अस्पताव बनाने का प्रस्ताव डीएम के पत्र के माध्यम में भेजा डीएम को भेजे मामी पत्र डीएम को भेजे मामी पत्र में कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यौपाल सिंह ने लिखा कि पता नहीं कब किसकी जिंदगी की शाम हो जाए इसलिए मैं अपने जीवन को आखिरी शाम होने से पहले मानव धर्म में छोटी सी सेवा करना चाहता हूं