औरंगाबाद / बुलंदशहर जे पी गुप्ता आज हल्की फुल्की बारिश से से बनाये आ रंगाबाद में ताल तलैया बारिश के सीजन में क्या हाल होगा लाखो करोड़ों का बजट डकारने वाली नगर पंचायत के अफसरों के पास है कोई जवाब कल से हो रही बारिश से जहाँ एक ओर भौसम की गर्मी में कभी कर खुशनुमा अहसास कराया यही दूसरी ओर कसबे में हो रहे जल मराय ने नगर पंचायत की पोल खोलने में कोई कोर कसर उठाकर बाकी नहीं रखी।नागेश्वर मंदिर अति प्राचीन पा "राणिक स्थल और जन आस्था का केंद्र तो है ही नक्काशी और वास्तुकला का बेजोड़ नमूना भी है यहाँ इस समय अंदर तक पानी भरा हुआ मामूली बारिश में जब ये हाल है तो भरे बरसात में क्या होगा यह सोच सोच कर ही कलेजा को आ रहा है
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत का बजट यदि करोड़ों में नहीं तो पचास लाख प्लस मासिक से कम नहीं यहाँ सफाई कर्मचारियों की पूरी फौज है एक अदद भी भले ही हिन्दू न हो लेकिन उनकी जीत में हिन्दू वोट भी कम तो शामिल नहीं था. फिर जन प्रतिनिधि के रूप में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी तो अब उन्हीं की बनती है. लेकिन सच्चाई साफ नजर आ रही है कि उन्होंने भी अपनी है ही अधिशासी अधिकारी की वो तो सरकारी अफसर है उनको वेतन समय पर मिलता है काम अपने
पर होता रहेगा तमाम जिम्मेदारी होने के बावजूद अपना पहला पुढाना किसी अफसर को बखूबी आता है है खानपुर देखें या औरंगाबाद सरकार ने दोनों ही स्थानों पर उन्हीं के हवाले कर दिया है तो मैं क्या कर सकता हूँ
प्रदेश में महान हिन्दूवादी जपा की सरकार है केन्द्र में भी भाजपा की ही सरकार है योगी जी और मोदी है और काम काज देखना है तो औ [रंगाबाद नागेश्वर मंदिर पर चले आये सब पता चल जाएगा