बुलन्दशहर ( जे पी गुप्ता) :- जिला बुलंदशहर में लॉकडाउन लगने के बाद भी व्यापारी निरंतर नियमों का उल्लंघन करते दिखाए दे रहे हैं। जिसमें लाजपत पूरी मार्केट निकट रोडवेज पूरे दिन दुकानें खोलकर रखते हैं ।प्रशासन द्वारा बार बार समझाए जाने के बाद भी नहीं मान रहे हैं। महामारी को भूल कर ईद की खरीदारी में जुटे हैं। लोग डिप्टीगंज निकट एक फुटवियर विक्रेता की दुकान भी पूरे दिन भीड़ लगी रहती है। ग्राहकों का पीछे के गेट से आना जाना लगा ही रहता है। मोतीबाग निकट एक जिम खुलने की भी प्रतिदिन शिकायतें
आती हैं। नहर निकट ढाबे भी खुले रहते हैं। जिनका पहले भी एक खबर द्वारा संज्ञान में डाला गया था परंतु कोई कार्रवाई न होने के कारण ढाबा चालको की हिम्मत और बढ़ गई है।रोडवेज बस स्टैंड निकट लाजपत पूरी मार्केट में कपड़े विक्रेता और इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता भी बिना बीमारी के डर के लॉकडाउन का उलंघन कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि मांसाहारी भोजन वाले अधिकतर होटल वाले अपने घरों में ग्राहकों की भीड़ लगा कर बीमारी फैलाने का काम कर रहे हैं।