Wednesday, May 19, 2021

रक्त से नहीं जाने देंगे किसी की भी जिंदगी - कमल भाटी

बुलंदशहर। दुनिया में सबसे बड़ा डॉन  रक्तदान है जिसे देखकर व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है और उसकी जिंदगी में खुशियां लौटा सकते हो उस व्यक्ति की ही नहीं उसके परिवार को भी आपके दिए रक्तदान से मिलेगा जीवनदान, अनेक समाजसेवी एवं अन्य संगठन रक्त देकर लोगों की जान बचाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं जिसमें राजनेता भी शामिल हो गए हैं पूर्व राज्य मंत्री नागमणि के प्रतिनिधि कमल भाटी ने भी एक व्यक्ति को रक्त देकर उसे दिया जीवनदान तथा उसके घर में लौटाई खुशियां।

बता दें कि मोहन हॉस्पिटल बुलंदशहर में भर्ती महेश नाम के व्यक्ति को बी नेगेटिव रक्त की आवश्यकता पड़ी जिसे देकर उसकी जान बच सकती है रक्त देकर जिसकी तबीयत में सुधार आ जाएगा ऐसी सूचना डॉक्टर के द्वारा हिंदू रक्षा दल के नगर अध्यक्ष शिवा चौधरी को मिली जिसके बाद उन्होंने आज सुबह 10:00 बजे कमल भाटी प्रतिनिधि पूर्व राज्य मंत्री नागमणि निवासी चांदपुर रोड बुलंदशहर से संपर्क किया और व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाने का अनुरोध करते हुए हॉस्पिटल पहुंचने का आग्रह किया।

जिस पर कमल भाटी द्वारा अनेक कार्यकर्ताओं के साथ ब्लड बैंक पहुंचकर अपना बी नेगेटिव और रक्त का एक यूनिट रक्तदान किया जिससे महेश की जान बच सकी।

महेश द्वारा बताया गया कि ऐसे को रोना काल में जब कोई व्यक्ति घर से निकलने को तैयार नहीं है तथा दूसरे व्यक्ति से मिलने में डरता है ऐसे में कमल भाटी प्रतिनिधि पूर्व राज्य मंत्री नागमणि ने मुझे रक्तदान देकर मेरी जान बचाई है जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और आशा करता हूं की इस तरह अन्य लोग भी इन्हें देखकर प्रेरित हों और अन्य लोगों की जान बचाने में सहयोग करें।

रक्तदान करने में विशाल त्यागी पुष्पेंद्र शर्मा मनजीत सिंह शैलेंद्र कुमार अंकित गौतम मनोज गिरी आदि उपस्थित रहे।