Wednesday, May 19, 2021

एडीएम ने कस्बे का दौरा कर कोरोना महामारी से निपटने के संसाधनों का जायजा करते हुए दिए दिशा निर्दश।

 

औरंगाबाद । जे पी गुप्ता अपर जिलाधिकारीएवं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाकर बिलाल नाम के व्यक्ति द्वारा थाना प्रभारी खानपुर के साथ फोन पर बातचीत करने का ऑडियो संज्ञान में आने पर ऑडियो के आधार पर अत्यन्त अभद्र भाषा का प्रयोग करने एवं गाली देने वाले व्यक्ति बिलाल के विरुद्ध थाना खानपुर पर धारा 504,508,507 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।(प्रशासन) रविन्द्र कुमार ने मंगल वार को कस्बे का दौरा किया, उन्होंने जहांगीराबाद रोड पर बनाये गए कसबे के एकमात्र कंटेन्मेन्ट जोन का निरीक्षण कर निगरानी समितियों को और अधिक गति शील बनाने के निर्देश दिए।

नगर पंचायत कार्यालय का दौरा कर सैनैटाइजर की गुणवत्ता परखी. उन्होंने फागिग मशीनों, स्प्रे संसाधन आदि की जानकारी ली तथा अधिशासी अधि कारी को कोरोना कर्फ्यू के दौरान साफसफाई व रोजाना सैनैटाइजर कराने के लिए निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पंचायत अध्यक्ष अख्तर मेवाती. ई ओ नवीन कुमार सिंह, लिपिक विजय आदि मौजूद रहे।