Thursday, May 13, 2021

परवाना गांव में जिला पंचायत सदस्य ने करा सैनिटाइज

बुलन्दशहर  (जे पी गुप्ता) :-  अज्ञात बुखार की चपेट में आकर कई लोगों की जान चली जाने के बाद गांव परवाना में जिला पंचायत की तरफ से सैनिटाइजर किया गया है। गांव में पहले भी स्वास्थ्य विभाग कैंप लगा चुका है इससे पहले भी प्रधान सैनिटाइजर करा चुके थे आज जिला पंचायत डॉक्टर सतीश की ओर से गांव में सैनिटाइजर किया गया है। गांव में जो महामारी चल रही है. गांव के प्रधान और डॉ सतीश लोपी जिला पंचायत सदस्य

सैनिटाइजर कराने का निर्णय लिया। बता दें कि गांव परवाना में पिछले महीने से लगातार कई लोगों की मौत हो चुकी हैं।

गांव में हाहाकार मच चुका है। गांव के लोग भयभीत और परेशान हो चुके डर की वजह से लोग बोलने को तैयार नहीं थे। अपनी बात कहते हुए घबराए हुए थे परवाना गांव के रहने वाले नंदर ने बताया कि अब से पहले प्रधान ने गांव का सैनिटाइज कराया और आज जिला पंचायत सदस्य ने गांव को सैनिटाइज कराया है।हालांकि अब पहले के मुकाबले मौतों का आंकड़ा बन गया है। जिसकी वजह से गांव के लोगों ने सेनीटाइज के समय बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। गांव के ही धर्मेंद्र सिंह बताया कि जिला पंचायत सदस्य गांव में सैनिटाइज कराया है।बताया जा रहा है कि जिला पंचायत सदस्य ने लोगों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि घराने की आवश्यकता नही है दोबात से स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप कार्यालय लगाया जाएगा।