Sunday, May 16, 2021

प्रदेश सचिव डॉ अभिषेक शर्मा ने की वर्चुअल बैठक, नगर इकाई को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


खुर्जा/ राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के प्रदेश सचिव डॉ अभिषेक शर्मा ने नगर इकाई के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए नगर इकाई के कार्यों की समीक्षा की साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर दिशा निर्देश जारी किए तथा संगठन की ओर से नगर इकाई द्वारा खुर्जा नगर में मास्क, सेनेटाइजर,एवं आवश्यक सामग्री वितरित कराये जाने के संबंध में भी चर्चा की साथ ही परशुराम जयंती घरों में ही मनवाने के लिए नगर अध्यक्ष नवीन शर्मा को धन्यवाद दिया तथा समाजहित में संगठन के द्वारा अधिक से अधिक सहयोग करने को लेकर कई बिन्दुओ पर चर्चा की गई साथ ही आगामी माह तक सभी बैठकों को रद्द किए जाने के आदेश भी प्रदेश सचिव द्वारा दिए गए साथ ही नगर इकाई को आपस मे सामंजस्य बनाते हुए लोक सेवा में लगने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन करने को कहा गया बैठक में जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र वशिष्ठ, नगर उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, प्रशांत शुक्ला, आदि रहे