Sunday, May 9, 2021

ऐसा क्या हुआ जो सैदपुरा ग्राम प्रधान सुमन देवी की कर रहे हैं सब तारीफ


औरंगाबाद,बुलंदशहर। संवादाता राजीव शर्मा

आपको बता दे कि औरगाबाद क्षेत्र के ब्लाक लखावटी के  ग्राम सैदपुरा में शपथ ग्रहण करने से पहले ही ग्राम प्रधान सुमन देवी और उनके पुत्र सचिन ने


पूरे गाँव को करवाया सेनटाइजेसन और गाँव में जगह जगह फैले कूड़े कचरा व नालीयो में फैली गंदगी को कराया गया साफ और ग्राम प्रधान सुमन देवी का कहना है कुछ मदद्‌ ब्लॉक से मिलीं और कुछ हमने अपने पास से की है जिससे पूरे गाँव मैं सैनेटाइजेसन हो सके और गाँव के गांववासियों का कहना है कि इस बार हमारे गाँव को सही प्रधान मिला है जिससे अब गाँव सैदपुरा में विकास अब हो सकेगा और गांववासियों ने कहा कि सैनेटाइजेसन पुरे गाँव मे हो रह्म है ओर पुरे गाँव की नालियों भी साफ हो रही हैं और सारे गाँव के रास्तों पर से कूड़ा कचरा उठाकर गाँव से बहार फेका जा रहा है। और ग्राम प्रधान पुत्र सचिन ने गांववासियों से अपील की हर व्यक्ति मास्क का प्रयोग अवश्य करें और ज्यादातर घरो में रहें आवश्यक कार्य से ही घरो से निकले ताकि इस कारोना जैसी बीमारी से बचा जा सके।