बुलन्दशहर (जे पी गुप्ता) :-
ICCC-BULANDSHAHR जिलाधिकारी रविंद्र Integrated Covid Control Centre Bulandshahr| कुमार ने बताया कि कोरोनी के लिए निम्बरकजिन जिन ग्राम पंचायत से यह शिकायत आ रही है। कि लोगों को बुखार सर्दी खाँसी होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर जाँच नहीं की है और दवाई का वितरन नहीं हुआ है, उन ग्राम पंचायत का नाम जिला कंट्रोल रूम में निम्न फोन नम्बर पर फोन करके लिखवा दें। जिलाधिकारी द्वारा़
समीक्षा कर उन सभी विकासखंडवार जिलास्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जहां जहां से पूर्व में शिकायतें आयी हैं। वे सभी जिलास्तरीय अधिकारी सम्बंधित सीएचसी, पीएचसी के डॉक्टर एवं आरआरटी टीम से समन्वय करके स्वास्थ्य जाँच एवं दवाई वितरन सुनिश्चित करवाएँगे । डीएम ने बताया कि सभी की जानकारी के लिए सभी सीएचसी, पीएचसी में कम से कम 500 होम आइसोलेसन कीट उपलब्ध कराए गए हैं एवं सभी सीएचसी, पीएचसी को बताया गया है कि उसे बाटने पर जिलास्तर से और भी मेडिसिन कीट उपलब्ध कराए जाएँगे जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा सीएचसी, पीएचसी पर मेडिसिन की उपलब्धता की प्रतिदिन समीक्षा स्वयं की जा रही है ।