Monday, May 17, 2021

कोरोना की असहनीय मार अभिभावक स्कूलों से रहे हार मोहित अग्रवाल

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता आज

इस वैश्विक महामारी के चलते एक तरफ तो सब कुछ बन्द है ना मजदूरी ना व्यपार ना कुछ आमदनी खर्च रुपैया चार वैश्य युवा संगठन के महासचिव मोहित अग्रवाल का कहना है कि

सभी स्कूल जोकि ऑनलाइन क्लासेज चला भी रहे है कुछ बन्द भी है इसी के चलते अभिभावकों के पास फीस जमा कराने का कॉल आना शुरू हो गया है जबकि स्कूलों का सम्पूर्ण वो खर्च गत वर्ष भी नही हुआ जो कि छात्रों के स्कूल जाने पर होता है इसका विवरण आप भलीभांति जानते है वरन फीस जमा गतवर्ष की जमा करा ली गयी।

इस बजट में से पूर्ति की जाए।

अपितु वर्तमान वर्ष भी इस महामारी ने अपने पैर पुनः पसार लिए और ना जाने कितने परिवार उजड़ गए इस दौर के चलते जन मानस अपने जीवन को जीने हेतु भोजन का इंतज़ाम जैसे तैसे कर रहा है फीस कैसे जमा करा पायेगा तत्पशात स्कूल से फीस का कॉल आ जाना परिवारों के लिए एक बहुत बड़ी विडम्बना बन रहा है।

मेरा संस्थानों से अनुरोध है कि कोरोना काल मे फीस माफी का विचार लिया जाए।