सितारगंज से अंकित सिंह की खास रिपोर्ट
सितारगंज विधानसभा अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच शक्ति फार्म क्षेत्र में सैनिटाइजर और डेंगू कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया वहीं अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता सुमित विश्वास और शेखर चौधरी सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में युद्ध स्तर पर दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है जिससे कोविड-19 के चलते हुए गांव क्षेत्रों के लोगों को छुटकारा मिल पाए जहां बड़े-बड़े नेता शहरों की ओर ध्यान दे रहे हैं वहीं अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच की एक कार्यकर्ता नेताओं को आईना दिखाते हुए गांव क्षेत्र के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं और बड़े स्तर पर सैनिटाइजर और डेंगू कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर रहे हैं।।
जहां गांव में सितारगंज विधानसभा के बड़े-बड़े नेता जिन्हें चुनाव में वोट देकर जनता ने विजय बनाया आज वह लोग इन गांवों को भूल कर अपनी राजनीति करने के लिए शहरों में जमावड़ा बनाया पड़े हैं वही गांव क्षेत्र को अनदेखा करते हुए किसी भी प्रकार की सौलत नहीं पहुंचा पा रहे हैं।।
वहीं अखिल भारतीय एकता मंच के युवा कार्यकर्ता अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेकर क्षेत्र के विकास और क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 से मुक्त कराने के लिए दवाई से लेकर छिड़काव और विभिन्न जिम्मेदारियों को अपने कंधे पर ले रखा है
वहीं अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के शक्ति फार्म अध्यक्ष प्रियंका सरकार और राजा हालदार जी ने कोविड-19 के शुरुआत से लोगों की मदद के लिए दिन रात एक कर रखा है
गैर राजनीतिक संगठन होने के कारण किसी भी नेता का सहयोग ना लेते हुए अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता स्वयं ही संगठन के युवाओं से सहयोग लेकर संगठन का कार्य करते हैं।।
पिछले साल भी कोविड-19 में जिस प्रकार अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच ने कार्य किया था जब बड़े-बड़े नेता दरकिनार बैठे हुए थे सब अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेते हुए क्षेत्र को संभाला था।।