बुलंदशहर (जे पी गुप्ता) :- 1 महीने के रमजान पार्क के तीसरे रोजे का गुरुवार को सवाब मिलने की खुशी रोजेदारों में साफ नजर आ रही है संक्रमण से खुद के साथ समाज को बचाने का उत्साह भी कम नहीं दिखा शुक्रवार को ईद मुबारक की खुशियां अपनों के साथ मनाने और गले लगाने और हाथ मिलाने का के परहेज करने की मौलानाओं की अपील की को भी मुस्लिम समाज के लोगों ने माना है और आना संक्रमण से देश व समाज को बचाने के लिए यह दूसरा ऐसा मौका हो गया है जब ईद पर एक दूसरे को गले लगाने के बजाय दूर से ही या मोबाइल फोन से ही मुबारकबाद दे रहे थे शुक्रवार को सुबह से ही घरों में ईद की नमाज पढ़ी गई और उसके बाद रोजेदार परिवार को ईद मुबारक बोलते दिखाई दिए दोस्तों में संबंधियों को फोन पर मुबारकबाद भी मस्जिद के मौलाना ने भी पुराने साफ कपड़े पहनकर ईद मनाई कोरोना संक्रमण के चलते वे लॉक डाउन की पाबंदियों पर अमल करने के लिए ईदगाह और शहर की अन्य मस्जिदों में ईद पर पांच रोजेदार की नमाज अदा की जबकि सभी से फोन पर ईद की मुबारक बाद देने और परिवार के साथ ईद मनाने की अपील की गई घरों में नमाज पढ़ने अब मस्जिद में पांच रोजेदारों को ही नमाज पढ़ने के लिए कहा था ईद के त्यौहार पर अबकी बार युवा भी सड़कों पर घूमते हुए दिखाई नहीं दिए यह भी संक्रमण से बचाव के लिए घरों में ही रहे