- गांव-गांव शिविर लगाकर ग्रामीणों का किया जा रहा टीकाकरण : डा. रोहताश
बुलंदशहर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पहासू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. मनोज कुमार ने कहा है कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। देहात क्षेत्र में टीका के दुष्प्रभाव को लेकर उठी बातें केवल भ्रांति मात्र हैं। मंगलवार को क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांव में ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए टीकाकरण किया गया।
डा. मनोज कुमार ने बताया मंगलवार को करीब एक दर्जन गांवों में 223 ग्रामीणों को टीका की पहली डोज दी गयी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें। टीकाकरण महायज्ञ है इसमें सभी की आहूति जरूरी है। कोविड को लेकर कोई भी भ्रम-भ्रांति हो तो चिकित्सक से परामर्श लें और शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें। देहात क्षेत्र में हर रोज दो टीम देहात क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांव में जाकर मरीजों की एंटीजन किट से जांच करते हुए बुखार, सर्दी जुकाम की दवा वितरित कर रही हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव ने सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने बताया पूरे जनपद में टीकाकरण कराया जा रहा है। अब सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी-सीएचसी) के साथ-साथ गांव-गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों का टीकाकरण किया जा रहा है। प्रशासन और ग्राम प्रधान सहित आशा कार्यकर्ताओं की मदद से ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए बार-बार कहा जा रहा है कि- ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ यानि अभी मास्क लगाना और एक दूसरे से दो गज की दूरी का पालन करना सभी के लिए जरूरी है। साबुन-पानी से अच्छी तरह से हाथ धुलने से जहाँ कोरोना से बचाव होगा वहीं अन्य संक्रामक बीमारियों से भी बचाव होगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वह कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं, इससे कोई नुकसान नहीं है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाल का पालन जरूरी है।