बुलन्दशहर : जनपद में मंगलवार 540 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि,अब तक जनपद में 15678 कोरोना संक्रमित मरीजो की हुई संख्या बुलन्दशहर - 35, खुर्जा - 36, अलीगढ़ - 01, अनूपशहर - 40, अरनियां - 27, भवन बहादुर नगर - 29, बुलंदशहर ब्लॉक अर्बन - 29, चक - 01, दानपुर - 17, धरपा - 09, डिबाई - 25, गाज़ियाबाद - 01, गुलावठी - 53, हापुड़ - ,01, जहांगीराबाद - 28, जेवर - 02, लखावटी - 28, मालागढ़ - 03, पहासू - 29, शिकारपुर - 23, सिकंदराबाद - 55, स्याना - 27, ऊंचागांव - 34, अन्य - 06 मिले कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3264 तथा 152 मरीज़ों की हो चुकी है मौत मंगलवार 316 मरीज हुए डिस्चार्ज जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 12262 मरीज हो चुके हैं डिस्चार्ज जिला प्रशासन की अपील सरकार की गाइड लाइन का करें पालन मास्क लगाकर घर से निकलें साथ ही सोसल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ रोहताश यादव ने की पुष्टि ।