Tuesday, May 25, 2021

व्यापारियों को लॉकडाउन में दुकान खोलने के लिए कुछ घंटों की मिली छूट



*व्यापारी सुरक्षा फोरम ने मुख्यमंत्री के नाम अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिया ज्ञापन*


बुलंदशहर। व्यापारियों के हित में आवाज उठाने वाले अनेक संगठन जनपद में कार्य कर रहे हैं परंतु व्यापारियों की समस्याओं को शीघ्र दूर करने के लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम अधिक मेहनत के साथ कार्य कर रहा है जो दिन-रात व्यापारियों के लाभ के लिए सोचता और करता है जिससे व्यापारियों को कोई हानि न पहुंचे लॉकडाउन में भी व्यापारियों को बहुत हानि पहुंच रही है जिस से निजात दिलाने के लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अपर जिला अधिकारी प्रशासन को एक ज्ञापन दिया जिसमें लॉकडाउन के अंतर्गत व्यापारियों को दुकान खोलने के लिए अधिक समय दिया जाए की मांग रखी है तथा व्यापारियों को छूट देने पर ही व्यापारियों का परिवार अच्छे से जीवन यापन कर सकता।

बता दें कि व्यापारिक सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल नगर महामंत्री संजय गोयल नगर संगठन मंत्री पप्पू सैनी नगर मंत्री परवेज अंसारी नगर उपाध्यक्ष रमन शर्मा आदि ने मिलकर जिला कार्यालय पहुंच अपर जिलाधिकारी प्रशासन रविंद्र कुमार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन दिया जिसमें अपने संगठन की तरफ से व्यापारियों के हित में मांग रखी है कि लॉकडाउन के अंतर्गत उन्हें दुकान खोलने के लिए कुछ छूट दी जाये जिससे अधिक समय मिलने के कारण वह अपनी दुकान खोल सकेंगे और अपना व्यापार कर सकेंगे जिससे व्यापारियों एवं लोगों की जनता दोनों को ही लाभ पहुंचेगा दोनों के परिवार अच्छे से जीवन यापन कर सकेंगे लॉकडाउन के अंतर्गत कितने समय में व्यापारियों को बहुत हानि हुई है जिसकी भरपाई करनी आती आवश्यक है इसलिए व्यापारी सुरक्षा फोरम की मांग पर व्यापारियों के हित में सराहनीय कार्य किया जाए तथा उन्हें दुकान खोलने के लिए अधिक समय देकर उनके व्यापार को संचालित कराने में सहयोग करें। व्यापारी सुरक्षा फोरम के अनेक कार्यकर्ता अपर जिलाधिकारी प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने में उपस्थित रहे।