Sunday, May 16, 2021

खड़ी महिंद्रा एक्सयूवी में लगी अचानक आग

 



जहांगीराबाद : कस्बे के मौहल्ला गायत्री नगर में स्थित खाली प्लाट में खड़ी महिंद्रा एक्सयूवी 5OO जिसका गाड़ी नम्बर UP 16 BE 4886 है जो चमन लाल सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है जिसमे बीती रात्री के समय अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया गाड़ी में लगी आग के धुएं की धुंध आस पास के घरों में पहुँचने पर लोगो ने अपने घरों से निकलना शुरू कर दिया जहां देख पता चला एक गाड़ी महिंद्रा एक्सयूवी 5OO धूं-धूं कर जल रही है तभी लोगों ने अपने-अपने घरों से समर पाईप चालू कर पानी के प्रेशर से इस भयानक आग पर काबू पाया गाड़ी मालिक को पड़ोसियों द्वारा घटना की जानकारी दी जहां गाड़ी मालिक ने पुलिस को सूचित कर घटना की जानकारी दी गाड़ी मालिक का कहना है कि गाड़ी में ज्यादा नुकसान हुआ ।