बुलन्दशहर जे पी गुप्ता आज कोरोना महामारी की लहर में सब लोग जनसेवा के रूप में एक दूसरे की मदद कर रहे हैं वहीं सिटी क्षेत्र के देवीपुरा प्रथम इलाके में स्थित श्मशानघाट के जीर्णोद्धार हेतु आज रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेन्ड्स ने श्मशान घाट कमेटी को एक लाख रुपए की नगद धनराशि भेट दी। श्मशानघाट परिसर में एसएसपी संतोष कुमार सिंह और क्लब अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता ने श्मशानघाट कमेटी के अध्यक्ष हितेश गर्ग को एक लाख रुपए की धनराशि सुपुर्द की । इस मौके पर क्लब से सूर्यभूषण मित्तल "डब्बू, प्रदीप अग्रवाल, आशुतोष त्यागी सहित कमेटी से टीकाराम सिंघल, लोकेश लोधी मोहनलाल गोपाल पंडित योगेश गुप्ता आदि मौजूद रहे ।