बुलन्दशहर जे पी गुप्ता
आज भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों ने गन्ना किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी एवं सा. बितगढ़ मिल प्रबंधन अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। प्रदेश महासचिव पवन तेवतिया ने बताया कि जनपद में चीनी फैक्ट्री पेराई सत्र बंद होने की कगार पर है और किसानों का गन्ना पर्ची न मिलने के कारण अभी खेतों में खड़ा है। वही, तौल सेंटरों पर नियमित तौल न होना किसानों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। मेरठ मण्डल प्रभारी सूबे सिंह डागर ने बताया कि पिछले एक महीने से जा. हिदपुर तौल सेंटर पर नियमित तौल
नहीं होने से किसानों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी जिसको लेकर किसानों ने मिल प्रबंधन व प्रशासन को अनेको बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस पहल नही की गई थी। डीसीओ साहब ने किसानों को भरोसा दिलाया कि गन्ना किसानों को कोई परेशानी नही होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के खेत में खड़ा गन्ना चीनी फेक्ट्री नही पहुँच जाता पेराई सत्र चालू रहेगा। इस दौरान भाकियू (अ.) के पवन तेवतिया, सन्तोष चौहान, सूबे सिंह डागर, विनोद चौधरी आखुपुरिया रमन चौधरी, चौधरी आखुपुरिया जिला प्रमुख महासचिव सुधीर तेवतिया, रोहित चौधरी आदि मौजूद रहें।