बुलंदशहर। कुरौना की चेन तोड़ने के लिए नये नये तरीके जनता खोज रही है जिससे कोरोना को भगाया जा सके और खुशहाल जीवन जिया जा सके ऐसा ही एक तरीका संजय गोयल नगर महामंत्री अखिल भारतीय व्यापारी सुरक्षा फॉर्म द्वारा अपनाया गया जिसमें उन्होंने अपने आवास पर हवन किया और देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की है जिससे वातावरण शुद्ध होगा और ऑक्सीजन की मात्रा अधिक बढ़ेगी लोगों को सांस लेने वाली परेशानी से कुछ निजात मिलेगा तथा कोरोना को भगाने में सहायक सिद्ध होगा।
परशुराम जी के जन्मोत्सव पर हवन कर देश को कोरोना संकट से दूर करने की करी कामना, भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर कृष्णा नगर बालाजी दरबार में स्वामी परमदेव जी महाराज के सानिध्य में एक यज्ञ का आयोजन किया गया भगवान परशुराम जी से शीघ्र ही इस कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही देश की जनता को करोना से निजात दिलाने व समस्त विश्व की रक्षा करने के लिए प्रार्थना की|
हवन करने में सभासद सुनील शर्मा, व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर महामंत्री संजय गोयल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता ध्रुव शर्मा ,सुशील शर्मा ,विक्की अग्रवाल, नीरज शर्मा आदि रहे मौजूद|