*सचिव द्वारा जिला कारागार प्रशासन को समस्या निस्तारण हेतु दिए आवश्यक निर्देश*
बुलंदशहर। कोरोना काल मैं जैसा कि सभी कार्य वर्चुअल मोड द्वारा किए जा रहे हैं ऐसे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दी अपने कार्य वर्चुअल मोड द्वारा समापन कर रहे हैं जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वर्चुअल मोड़ द्वारा कैदियों को दी जाने वाली अनेक सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया।
सुमन तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी में अन्य लोगों के साथ साथ जिला कारागार के बंधुओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कोरोना महामारी से बचाव हेतु अनेक कार्य जिला कारागार में किए जा रहे हैं तथा वर्चुअल मोड द्वारा सभी की समस्याओं को सुना जा रहा है तथा उस पर शीघ्र कार्रवाई की जा रही जिला कारागार में सभी अधिकारियों को निर्देशित किए गए हैं कि वह सभी बंधुओं का विशेष ध्यान रखें कोई भी समस्या आने पर तत्काल अवगत कराएं जहां पर अनेक सुविधाएं होनी चाहिए कोरोना महामारी में दिए गए सभी नियमों का पालन करें वर्चुअल कोर्ट द्वारा विधिक साक्षरता शिविर के कार्यक्रम में अनेक बंदियों द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया तथा अपनी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सचिव द्वारा दिए गए आदेश।
रित्विक प्रियदर्शी डिप्टी जेलर जिला कारागार द्वारा बताया गया कि कोरोना कॉल में समय-समय पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जनपद न्यायाधीश द्वारा वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर एवं जेल का निरीक्षण कर कैदियों को दी जाने वाली अनेक सुविधाओं के बारे में अवगत किया जाता है जिसके बाद कैदियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएं इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा उनकी अनेक समस्याओं का निस्तारण में सिद्ध किया जा रहा है जिससे कोई समस्या कैदियों को जिला कार्यक्रम में न आए।
इस विधिक साक्षरता शिविर में सुमन तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ जिला प्रशासन से डिप्टी जेलर रित्विक प्रियदर्शी एवं जिला कारागार के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।