विगत रविवार देर रात्रि 11 बजे नगर के ही एक वृद्ध व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु के उपरांत राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह व अन्य साथियों ने परिजनों के आग्रह पर पीपीई किट पहनकर पूर्ण सम्मान सहित अन्तिम संस्कार किया।
हरि एनक्लेव कॉलोनी निवासी, जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त पेशकार राजेश्वर दयाल सक्सेना का 77 वर्ष की आयु में रविवार शाम को घर पर ही कोरोना से निधन हो गया था। दो बेटों में एक बड़ा बेटा निशान्त सक्सेना दिव्यांग है और छोटा बेटा कोविड से ही गंभीर रूप से बीमार है।
देर रात्रि तक भी जब अन्तिम संस्कार हेतु परिजन या परिचित उपलब्ध नहीं हो पाए तो सूचना मिलने पर सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के कार्यकर्ता पहुँचे और परिजनों के आग्रह व सहमति से देर रात्रि को ही शव को एम्बुलेंस से देवीपुरा के काली मन्दिर श्मशान घाट पर ले जाकर पीपीई किट पहनकर विधिवत अन्तिम संस्कार किया, छोटे पुत्र प्रशान्त ने मुखाग्नि दी।
इस पुण्य कार्य में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, नगर संयोजक विकास सिंह, विशाल गिरी, रवि पाल, सौरभ शर्मा, आकाश कुमार सम्मिलित रहे।
इससे पूर्व भी बुलंदशहर में संस्था द्वारा कोरोना से मृत हुए 5 लोगों के अंतिम संस्कार किये जा चुके हैं।