Tuesday, May 25, 2021

जिला कांग्रेस ने घोषित किए ब्लॉक अध्यक्ष

 

बुलंदशहर जे पी गुप्ता 

जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चौधरी सोमपाल सिंह ने सभी 16 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की है साथ ही सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों को निर्देश दिए कि 25 मई को होने वाली बैठक में ब्लाक कमेटी न्याय पंचायत कमेटी का गठन कर उसकी सूची प्रस्तुत करें आबिद सैनी को बुलंदशहर ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया है इनके अलावा अनूपशहर में विजय चौहान शर्मा जगीरा बाद में जोबनेर शर्मा लगती में हाशिम खान ऊंचा गांव में राजू राणा बीवी नगर में पुष्पेंद्र नगर गुलाबी में चाहे मेवाती सिकंदराबाद में शाहनबाज खुर्जा में राहुल चौधरी अरनिया में कृष्ण मोहन पांचू में मानवेंद्र शर्मा शिकारपुर में दीपक शर्मा डिबाई में योगेंद्र प्रताप सिंह दानपुर में सुरेंद्र लोधी अगौता में कल्याण सिंह स्याना में बलराम शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया इसके अलावा जिला सचिव इरशाद को सिकंदराबाद ब्लॉक का प्रभारी नियुक्त किया गया पंडित खुशीराम शर्मा इस कमेटी के मुख्य संरक्षक होंगे