Monday, May 17, 2021

उद्योग व्यापार मंडल (नरेंद्र अग्रवाल) ने वर्चुअल बैठक कर व्यापारियों का जाना हाल चाल राजेंद्र अग्रवाल


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता आज

जिला बुलंदशहर उद्योग  व्यापार मंडल(नoअo) के जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल जी के नेतृत्व में वर्चुअल मीटिंग पूरे जिले स्तर पर संपन्न हुई इसमें जिले की सारी इकाइयों के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने अपनी बात रखी वर्चुअल सभा के प्रभारी युवा नगर अध्यक्ष अभिनव वर्मा व जिला कोषाध्यक्ष पीताम्बर  शर्मा जी के द्वारा  मीटिंग संपन्न हुई । उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल जी ने समस्त जिले के व्यापारी भाइयों व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए इस संकट काल में सभी व्यापारियों से यह अपील कि वह कोरोना  गाइडलाइन को फॉलो करते हुए अपना व्यापार करें और अपने आसपास में परिवार का ध्यान रखें हम सबको मिलकर इस कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर विजय प्राप्त करनी है यह तभी संभव हो सकता है जब हम सब मिलकर  लड़ाई को लड़ेंगे ।

  प्रभारी अभिनव वर्मा व पीताम्बर शर्मा जी ने संयुक्त रूप से इस बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का वर्चुअल बैठक में जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया एवं इस कोरोना महामारी की दूसरी घातक लहर के  चलते जो व्यापारी भाई हमारे बीच में से चले गए  उन सभी दिवंगत आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन रखकर शांति पाठ कर  दिवंगत आत्माओं  की शांति की प्रार्थना करी ।