Wednesday, May 19, 2021

दरोगा को गाली गलौज करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता । एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना खानपुर पर नियुक्त उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह जादौन थाना खानपुर पर पंजीकृत धारा 147,452, 323, 504, 506 की विवेचना के दौरान 27 मई को उपनि, शैलेन्द्र सिंह जादौन प्रतिवादी पक्ष के घर निवासी कस्बा खानपुर में दबिश देने गए थे। प्रतिवादी पक्ष द्वारा उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह जादौन पर दरवाजा तोड़ने, बर्तन फेंकनेएवं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाकर बिलाल नाम के व्यक्ति द्वारा थाना प्रभारी खानपुर के साथ फोन पर बातचीत करने का ऑडियो संज्ञान में आने पर ऑडियो के आधार पर अत्यन्त अभद्र भाषा का प्रयोग करने एवं गाली देने वाले व्यक्ति बिलाल के विरुद्ध थाना खानपुर पर धारा 504,508,507 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।