Thursday, May 20, 2021

भारत स्काउट व गाइड की बैठक का किया गया आयोजन




*प्रत्येक माह में कम से कम 100 गाइड्स का कराना होगा  रजिस्टेशन*


बुलंदशहर। आज दिनांक 20 मई 2021 को अपराहन 3:00 बजे मेरठ और सहारनपुर मंडल की संयुक्त रूप से प्रादेशिक सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मयंक कुमार शर्मा के नेतृत्व में ओवाईएमएस और यू रिपोर्टर पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रादेशिक कार्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ से कुसुम मंडल संयुक्त सचिव के उद्बोधन के द्वारा बैठक शुभ आरंभ की गई।

 जिसमें प्रादेशिक संगठन कमिश्नर यशपाल जी प्रादेशिक संगठन कमिश्नर गाइड कामनी श्रीवास्तव एसएससी आईटी कोऑर्डिनेटर स्टेट अदनान हाशमी यू रिपोर्ट कोऑर्डिनेटर शुभांगी श्रीवास्तव एवं समस्त मेरठ और सहारनपुर मंडल के समस्त जनपदों से जिला सचिव डी ओ सी डीटीसी ने बैठक में प्रतिभाग किया।

 बैठक में प्लास्टिक चैलेंज के टॉपिक पर भी चर्चा की गई बैठक के दौरान अदनान हाशमी द्वारा ओवाईएमएस के बारे में सूक्ष्म में बताया और शुभांगी श्रीवास्तव के माध्यम से यू रिपोर्ट पर कैसे रजिस्ट्रेशन करें ! जानकारी देकर प्रत्येक जनपद से प्रथम माह में कम से कम 100 गाइड्स को रजिस्टर्ड कराना है उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम यूनिसेफ के साथ मिलकर और भारत सरकार के साथ भारत स्काउट व गाइड मिलकर संयुक्त रूप से रिपोर्ट पोर्टल पर काम कर रहे हैं जिसमें आज की महामारी के समय में बच्चे अपनी मन की बात वहां पर रख सकते हैं और ऑनलाइन शिक्षा आदि विषयों पर विस्तृत और अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 जनपद बुलंदशहर की ओर से जिला सचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा,  जिला संगठन आयुक्त और IT coordinator पवन कुमार राठी, IT coordinator jai kumar कुमार ने बैठक में प्रतिभाग किया।