Wednesday, May 19, 2021

मां भागीरथी सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया वृक्षारोपण, मां गंगा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता भागीरथी सेवा ट्रस्ट कर्मवास व नेहरू बुलंदशहर द्वारा गांव कर्णवास में धोबी घाट व मां भागीरथी वन में पीपल के व अन्य लगाकर इसारोपण कार्यक्रम किया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मां भागीरथी सेवा ट्रस्ट द्वारा निरंतर स लगाए जा रहे हैं। द्वारा वृक्षारोपण मुहिम चलाई जा रही है। गांव के लोगों को जागरूक किया की अपने-अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मां भागीरथी वन में एक एक फूल जरूर लगाएं उनकी देखभाल भागीरथी सेवा ट्रस्ट करेगा वृक्षारोपण का कार्य कर रही टीम युवाओं ने गंगा घाटो पर सफाई

अभियान भी चलाया। शारोपण एवं सफाई अभियान के विषय में लोगों कि देश धर्म से नाता है गंगा हमारी माता है पेड़ पौधे मत करो नष्ट सांसे लेने में होगा कष्ट अगर सबको जीवन बचाना है तो वृक्ष जरूर

लगाना है। कचरा पॉलिथीन मत बहने दो गंगा को निर्मल रहने दो। इस कार्य को करने के बाद टीम के सभी युवाओं ने मिलकर मास्क लगाकर एवं 2 गज की दूरी बनाकर लॉक डाउन का पालन करते हुए। शाम को कर्णवास गंगा घाट पर मांगंगा की आरती करके और टीम ने मिलकर जल में दीपदान

करते हुए।