- सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
बुलंदशहर। जनपद के लिए नामित कोविड नोडल अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने सोमवार को जिला कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और सम्बंधिति अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में कोविड को लेकर आने वाली समस्याओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली।
शासन द्वारा जनपद बुलंदशहर के लिए नामित कोविड की नोडल अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के साथ सोमवार को जनपद की कलेक्ट्रेट स्थित इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में कोविड अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने, टेली मेडिसन द्वारा उपचार दिए जाने, होम आइसोलेशन आदि से संबंधित शिकायत/जानकारी के संबंध में बनायी गई पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक जानकारी ली। कंट्रोल रूम में प्रतिदिन कोविड से संबंधित जानकारी के लिए लोगों द्वारा सम्पर्क किए जाने के सम्बंध में भी उन्होंने जानकारी ली। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड उपचाराधीनों को मेडिकल किट उपलब्ध कराए जाने तथा स्वास्थ्य के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विजिट कर मेडिकल किट एवं उपचार के लिए उपचाराधीनों से दूरभाष के माध्यम से सत्यापन भी किया गया। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में सम्पर्क करने वाले लोगों की समस्याओं के लिए सम्बंधित से समन्वय कराते हुए समाधान कराया जाए। कंट्रोल रूम में प्रतिदिन कोविड अस्पतालो में आइसीयू बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर आदि की सूचना उपलब्ध रखी जाए। टेली मेडिसन के माध्यम से उपचाराधीनों को उपचार दिये जाने के लिए संबंधित चिकित्सक से समन्वय कराया जाए। कोविड नोडल अधिकारी ने कोविड अस्पताल में उपलब्ध बेड के सम्बंध में कंट्रोल रूम में प्रदर्शित डैश बोर्ड का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि प्रतिदिन कोविड हॉस्पिटल में उपलब्ध बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर के संबंध में सूचना अपडेट करायी जाए। कोविड हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों कोविड कंट्रोल रूम में लाइव प्रसारण देखकर आवश्यक जानकारी भी हासिल की। कंट्रोल रूम में एम्बुलेंस के द्वारा नियत धनराशि के अतिरिक्त धनराशि की मांग किये जाने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्दैश उन्होंने दिए । निजी कोविड अस्पताल द्वारा ओवर चार्जिंग किये जाने के संबंध में यदि कोई शिकायत कंट्रोल रूम में प्राप्त होती है तो उसे पृथक रजिस्टर में दर्ज किए जाने के निर्देश दिए। कोविड कंट्रोल रूम के नम्बरों का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के भी निर्देश उन्होंने दिए, जिससे कोविड से संबंधित शिकायत को लोगों द्वारा दर्ज कराया जा सके।