बुलन्दशहर जे पी गुप्ता
आज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का ईद मिलन तरंग वर्चुअल समारोह आयोजित किया गया।जिसको मौलाना इरफान किछोछवी ने कुरान शरीफ की तिलावत तथा अबु बकर नकवी द्वारा मंच की दुआ से प्रारम्भ किया गया। समारोह को मंच के मार्गदर्शक माननीय इंद्रेश कुमार जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पिछले अनेकों सालों से रमजान इफ्तार और ईद मिलन समारोह के कार्यक्रम आयोजित करता चला आरहा है जिसमें भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी मेहमान भी शामिल होते थे।2019से कोविड19के चलते ईद मिलन तरंग वर्चुअल समारोह मना रहे हैं। इससे यह बात साफ है कि हमको शैतान भी प्यार मुहब्बत और भाईचारे को बढ़ाने से नहीरोक सकता है। इस बार रमजान के साथ ही नवरात्र, भीमराव अम्बेडकर जयंती का भी प्रारंभ हुआ जो ईश्वरीय संदेश है कि हमें मिलजुलकर भाईचारे के साथ देश को तरक्की की तरफ ले जाना है।जब ईद आती तो परशुराम जयंती,महागंगा का अवतरण, जैन समाज का पर्व भी आया ,इससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।हमें अपने अपने मज़हब पर चलते हुए पीड़ित की मदद, भाईचारा, प्यार मुहब्बत के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कोविड19को चीनी बायो वेपन कोविड19 नाम देकर कहा कि हमें इसी नाम से पुकारना है। चीन ने देश में नफ़रत फैलाकर तबलीगी जमात को बदनाम करके आपस में भाईचारे को खत्म करने की कोशिश की जो सफल नहीं हुई।हमें गौकशी नहीं गौपालक बनना है।रिहाना का पेड़ लगाना है।मंच का तीन तलाक़,गौरक्षा,370/35एधारा, आतंकवाद,कोविड19मे विशेष सेवा जैसे काम सराहनीय है।बैठक मे करीब 200लोग शामिल रहे, मुख्य रूप से मौहम्मद अफजाल जी,गीरीश जुगल जी, इमरान चौधरी जी, मौलाना शुहेब कासमी,विराग पाचपौर जी, तुषार कान्त हिन्दुस्तानी, मौलाना इरफान किछोछवी जी,मजाहिरखान जी, डाक्टर शाहिद अख्तरजी, कदीम आलम ��