बुलंदशहर जे पी गुप्ता। नगर पालिका परिषद के ईओ मनोज रस्तोगी आजकलशहर में आम जनता की परेशानियों का फोन पर सुनकर निस्तारण करा रहे हैं । कोरोना वायरस से परेशान लोगों की ईओ मनोज रस्तोगी फोन पर ही समस्या सुन रहे हैं और उनके क्षेत्र में सेनेटाइजर करा रहे हैं जिससे आम जनता में उनकी कार्यशैली की सराहना हो रही हैं। वहीं लोगों का कहना है कि ऐसे समय जनसेवक क्षेत्र में नही दिखाई दे रहे हैं और ना ही सेनेटाइजर | करा रहे हैं और कुछ करा भी रहे हैं तो अपने ही नजदीकी लोगों के आ. सपास। है