Wednesday, May 12, 2021

एनएसएस की टेली काउंसलिंग सेवा के माध्यम से मुस्कुराइए

 बुलंदशहर( जे पी गुप्ता ) :- उत्तर प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों से प्रशिक्षित परामर्शदाता हेल्पलाइन नंबर 6390905002 के माध्यम से सोमवार से शनिवार सायं 3:00 से 7:00 बजे के बीच टेलीफोन के माध्यम से जुड़ेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश एनएसएस के राज्य संपर्क अधिकारी अंशुमाली शर्मा ने दी।

काउंसलर शिखा कौशिक ने बताया कि इस महामारी में विभिन्न तरह की समस्याओं से ग्रसित लोगों में नकारात्मकता पनप रही है जिससे और तनाव ग्रस्त हो रहे हैं। सभी को तनाव मुक्त करने के लिए साइको-सोशल काउंसलिंग की जाएगी।राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश और यूनिसेफ द्वारा "मुस्कुरायेगा इंडिया" अभियान के तहत बच्चों, युवाओं व जनसाधारण का मानसिक तनाव कम करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। प्रदेश में प्रशिक्षित परामर्शदाताओं के माध्यम से समस्याओं के निदान हेतु उचित मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही कोविड की दूसरी वेव से निपटने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना ने प्रदेश स्तर के साथ अलग-अलग जनपद में एक्शन ग्रुप के माध्यम से खाद्य सामग्री आपूर्ति, दवा वितरण, बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, प्लाज्मा एवं रक्तदान के साथ साइको-सोशल काउंसलिंग हेतु मदद के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व एवं वर्तमान स्वयंसेवकों के माध्यम से सशक्त नेटवर्क तैयार किया है जो इस महामारी में 24x7 तत्पर होंगे। बुलंदशहर से एनएसएस द्वारा कार्य कर रहे काउंसलर विवेकानंदा डे, एकता चौहान, शिखा कौशिक, हरीश, अनिल, अवधेश इस जिम्मेदारी का निर्वहन करने में सहयोग करेंगे।