Tuesday, May 11, 2021

प्रदेश अध्यक्ष शिवम शर्मा की समाज से अपील घर में मनाये भगवान परशुराम जन्मोत्सव

 



बुलन्दशहर : सभी सर्व समाज व ब्राह्मण समाज से निवेदन है गत वर्ष के भाँति इस वर्ष भी सभी आदरणीय बधुओं दुख की इस घड़ी मे आने वाली 14 मई को हम सामुहिक रूप से परशुराम जन्मोत्सव मनाने मे असमर्थ है आपसे अनुरोध है कि एक छोटा हवन अपने घर मे अवश्य करे आपके आस-पास का वातावरण भी शुद्ध होगा ओर आपके आराध्य देव भगवान परशुराम जी का आपके उपर आशिर्वाद बना रहेगा या कम से कम एक दीया अपने घर के दरवाजे पर जलाए प्रदेश अध्यक्ष शिवम शर्मा, ने कहा कि ब्राह्मण और पुरोहित समाज के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है जिस कारण यह फैसला और निवेदन किया गया भगवान परशुराम जी की कृपा रही तो अगले वर्ष बड़ी धूमधाम से मनायेंगे परशुराम जन्मोत्सव

भगवान परशुराम सबकी रक्षा करे      ।