Saturday, May 15, 2021

कोराना काल में भारत विकास परिषद सेवार्थ शाखा की वर्चुलयस मीटिंग हुई



बुलंदशहर जे पी गुप्ता आज

भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा की आज सामान्य बैठक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से हुई । बैठक चन्द्र भूषण मित्तल की अध्यक्षता और मुकुल शर्मा सचिव के संचालन में सम्पन्न हुई ।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए और कोविड के कारण हो रही परेशानियों को बताया । जिसमें संगठन मंत्री सदस्या सोनिया छाबड़ा ने कहा कि सेवार्थ शाखा के कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और कोविड रसोई खोलकर ऐसे परिवारों को भोजन की व्यवस्था कराई जाए जो बीमारी होने पर घर में भोजन नही बना पा रहे हैं और पीड़ित परिवारों को निशुल्क दवाऐं एवं बच्चों के लिए कोर्स उपलब्ध कराने के लिए एक बैंक की स्थापना की जाए । उन्होंने एक चिकित्सकों की सूची बनाई जाए जो आज बीमारी से पीड़ित लोगों को फोन पर परामर्श प्रदान कर सके ।

सह महिला संयोजिका श्वेता सचदेवा ने कहा कि सभी सदस्यों के लिए एक वेक्सीन लगाने हेतु अलग से शिविर का आयोजन किया जाए । सदस्य रिशी अग्रवाल ने कहा कि कोविड मरीजों के लिए भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा के माध्यम से प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोगों की सूची बनाई जाए जिससे पीड़ित परिवारों को मदद मिल सके ।

महिला संयोजिका मेघा जालान ने कहा कि आगामी माह में परिषद द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें में सेवार्थ शाखा की महिलाओं द्वारा निर्धन बच्चों और परिवारों को रोजगार हेतु सिलाई, गायन, नृत्य, व्यूटिशियन आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।