Wednesday, May 19, 2021

*गांवों में टीकाकरण के लिए सीएससी पर पंजीकरण शुरू


बुलन्दशहर। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में वैक्सीन एक कारगर हथियार है लेकिन, ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर कई मुश्किलें सामने आ रही थीं। इसमें सबसे ज्यादा मुश्किल टीकाकरण के लिए पंजीकरण को लेकर थी। इसे देखते हुए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए सीएससी (कामन सर्विस सेंटर अर्थात जन सुविधा केंद्र) पर पंजीकरण कराने की सुविधा दी है। 

कोरोना टीकाकरण से पूर्व पंजीकरण कराना होता है। जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का आनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र में पंजीकरण में आ रही समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने लोगों की सहायता के लिए ग्रामीण स्तर पर स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कामन सर्विस सेंटर पर टीकाकरण हेतु पंजीकरण कराने का निर्णय लिया है। अब पात्र ग्रामीण किसी भी सीएससी पर अपना व परिवार का टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। यह पूरी तरह निश्शुल्क है।

सीएससी के जिला प्रदीप सिंह  ने बताया कि 15 मई से पूरे प्रदेश में पंजीकरण का अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत जनपद में कुल 400 कामन सर्विस सेंटर पर 4000 से ज्यादा लोगों का पंजीकरण अब तक हो चुका है । अब तेजी से ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सकेगा। 

*पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर जरूरी* 

अगर कोई व्यक्ति कोरोना टीके के लिए अपना पंजीकरण कराना चाहता है तो एक मोबाइल और एक आइडी लेकर सीएससी केंद्र पर जाना होगा। एक मोबाइल नंबर से चार लोगों का पंजीकरण किया जा सकता है। 

 *पंजीकरण के लिए चुन सकते हैं मनचाहा केंद्र* 

 अगर आप ने आनलाइन अपना पंजीकरण करवा लिया है तो आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने पास का कोविड टीकाकरण स्थल और समय चुन सकते हैं। अपने समय से जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं, जिससे केंद्र पर भीड़ भी नहीं होगी। लेकिन अभी हाथरस में 18+ युवा और युवतियों को टीका नही लग रहा है इसीलिए अभी सिर्फ पंजीकरण हो रहे है जब जिले में टीकाकरण शुरू हो जाएगा तो स्लॉट भी बुक होना शुरू हो जाएंगे।

जिले में सीएससी संचालक अनमोल गुप्ता द्वारा अब तक सबसे ज्यादा लोगो के पंजीकरण कराये गए है अनमोल के अलावा रोहित गुप्ता,राहुल कुमार,प्रतीक,रजनीश कुमार,कुलदीप कुमार,असगर खान आदि संचालकों द्वारा भी घर घर जाकर कोविड 19 नियमो का पालन करते हुए पंजीकरण कराये जा रहे है 

 *जिलाधिकारी द्वारा मिली केंद्रों को खोलने की अनुमति* 

जिलाधिकारी द्वारा सभी कॉमन सर्विस सेंटरो को सुबह 10 से 5 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है जहां सभी संचालक सर्वप्रथम कोविड वैक्सीन पंजीकरण,नगद निकासी ,बिजली बिल जमा ,आदि सेवाएं जनता तक पहुंचाते रहेंगे।

कोविड वैक्सीनेशन के लिए कामन सर्विस सेंटर पर भी पंजीकरण की सुविधा शुरू हो गई है। 45 वर्ष से अधिक के सभी पात्र लोग नजदीकी कामन सर्विस सेंटर पर जाकर टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करा लें। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सभी मिलकर ही इस महामारी को हरा सकते हैं। सीएससी पर पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

जिसमें रवीन्द्र कुमार , सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आदि उपस्थित रहें।