बुलंदशहर। सम्पूर्ण संसार मे यह माना जाता है कि सबसे बड़ा दान रक्तदान है जिसे देकर व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है और उसकी व उसके परिवार की जिंदगी में खुशियां लौट सकती हैं। अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य संगठन के लोग रक्त देकर लोगों की जान बचाने का कार्य कर रहे हैं जिसमें पत्रकार भी अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं आज कुलदीप कुमार सक्सेना जो बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र के सह संपादक व एडवोकेट प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। उन्होंने आज एक गर्भवती महिला को रक्त देकर उसके व उसके शिशु के स्वस्थ होने की कामना की और परिवार वालो को हौसला दिया।
बता दें कि यश शर्मा जिनकी पत्नी उषा को डिलीवरी के लिए ओ पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता पड़ी जिसे देकर उसकी व शिशु की जान बचाई जा सकती है ऐसी सूचना परिजनों के द्वारा हिंदू रक्षा दल के नगर अध्यक्ष शिवा चौधरी को मिली जिसके बाद उन्होंने आज दोपहर कुलदीप कुमार सक्सेना (सह संपादक) बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र व एडवोकेट प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष निवासी नेहरू नगर साठा से संपर्क किया और गर्भवती महिला को रक्त देकर उसकी जान बचाने का अनुरोध करते हुए बुलंदशहर चैरिटेबल ब्लड बैंक पहुंचने का आग्रह किया।
जिस पर कुलदीप कुमार सक्सेना ने ब्लड बैंक पहुंचकर अपना ओ पॉजिटिव रक्त का एक यूनिट रक्तदान किया जिससे उषा व उसका शिशु स्वस्थ हो और बिना किसी खतरे के डिलीवरी हो सके ।
रक्तदान करते समय शिवा चौधरी,मोहित सक्सेना एडवोकेट मरीज के परिजन आदि उपस्थित रहे।