मां कहती थी
मां बनोगी
तब जानोगी
क्या होता है
मां बनना,
रात और दिन
एक करोगी
तब जानोगी
क्या होता है
मां बनना,
उसके रोने पर
जब तुम भी रो पड़ोगी
तब जानोगी
क्या होता है
मां बनना
उसकी एक मुस्कुराहट
और सब थकान दूर
करोगी
तब जानोगी
क्या होता है
मां बनना
खुली जुल्फों की जगह
हर समय जुड़ा बनाओगी
संवरना सजना
और
निहारना आईना
जब भूल जाओगी
खुद न खा कर जब
उसे खिलाओगी
खुद न पहनकर
उसे पहनाओगी
तब समझ पाओगी
क्या होता है
मां बनना
मां बनोगी
तब जानोगी
क्या होता है
मां बनना,
मां कहती थी।