Tuesday, May 25, 2021

कोराना में भी भारत विकास परिषद की महिलाएं कोविड मरीजों की कर रही है सेवा सविता कंसल

 

बुलन्दशहर जे पी गुप्ता 

आज देश केराना महामारी से जूझ रहा है पुलिस प्रशासन डॉक्टर दिन रात मेहनत कर रहे हैं यूपी सरकार भी कोराना महामारी को खत्म करने के लिए दिन-रात काम कर रही है कोरोना महामारी में भी भारत विकास परिषद  जिला बुलंदशहर जिला सचिव सविता कंसल ने कोविड रसोई  से ही जनसेवा के रूप में जरूरतमंद लोगों व कोविड मरीजो खाना पहुंचा रही है उनका कहना है कि भारत विकास परिषद का यह अभिमान कोई भूखा ना रहे कोई परेशान ना हम सबका सहयोग मिलता रहेगा मानता का पुष्प मिलता रहेगा भारत विकास परिषद बुलंदशहर हमेशा ही  जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करता आया है और हमेशा करता रहेगा और कोराना महामारी में हम सभी महिलाओं के सहयोग से कॉमेडी मरीजों के घर तक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं और यह कार्य चलता रहेगा जब तक कोराना रहेगा जन सेवा में कार्य करने वाले भारत विकास परिषद जिला अध्यक्ष दीपू गर्ग

पूनम गोयल पारूल गर्ग निशा कंसल कोमल अग्रवाल नीलम गर्ग पायल गुप्ता रिचा गुप्ता महेश अरोड़ा अनीता अरोड़ा रजनी अग्रवाल विशाल अग्रवाल संजय अग्रवाल गौरव गुप्ता प्रदीप गुप्ता पूनम रामा  ताईशा रामा नीरज गुप्ता श्वेता गर्ग नीरज बसंल रचंना शमा राखी गुप्ता विशाल अग्रवाल डॉक्टर देवेंद्र कुमार शैलेंद्र कौशिक सब के सहयोग से मिलकर जन सेवा हो रही है