Wednesday, May 19, 2021

दूसरी बार जिले की नोडल अधिकारी कसबे के दौरे पर नहीं आ पाईं

 *औरंगाबाद बुलंद शहर राजेन्द्र अग्रवाल*

शासन द्वारा जनपद में रितु माहेश्वरी को कोरोना महामारी को देखते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. अपनी नियुक्ति के तत्काल बाद से ही वे जनपद के विभिन्न स्थानों के दौरे कर रहीं हैं. मिली जानकारी के अनुसार नोडल अधिकारी को मंगल वार को जहांगीराबाद के साथ साथ औरंगाबाद व स्याना का भी दौरा करना था. जहांगीराबाद से लौटते समय उनका काफिला जिसमें जिलाधिकारी एंव तमाम आला अफसर शामिल थे कसबे से होकर गुजरे लैकिन व्यस्तता के चलते उनकायहाँ का दौरा  स्थगित हो गया.

एक बार फिर बुद्ववार को उनका कसबे में आने का कार्यक्रम तय हुआ था. जिसमें उनको कसबे में बनने जा रहे 150 बैड वाले कोविड अस्पताल के रूप में चयनित मदर टेरेसा अस्पताल का भी जायजा लेना था. प्रस्तावित दौरे में नगर पंचायत कार्यालय आदि का दौरा भी सम्मिलित बताया जा रहा था. अस्पताल व पंचायत कार्यालय में  नोडल अधिकारी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर अधिकारी तमाम तैयारी में जुटे हुए थे. मदर टेरेसा अस्पताल में तो तमाम अन्य अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहकर घंटों बाट जोहते रहे लेकिन ऐन मौके पर दौरा स्थगित हो जाने से तमाम तैयारी धरी की धरी रह गयीं.